चंद्रपुर, दिनांक 23: आदिवासी विकास विभाग की केंद्रीय बजट योजना के अंतर्गत विभिन्न व्यक्तिगत एवं सामूहिक लाभ योजनाओं हेतु वर्ष 2025-26 से ऑनलाइन आवेदन प्रणाली nbtribal.in लागू की गई है।

वर्ष 2025-26 में, केंद्रीय बजट योजना परियोजना कार्यालय, चंद्रपुर के अधिकार क्षेत्र में आने वाले चंद्रपुर, बल्लारपुर, राजुरा, कोरपना, जिवती, गोंडपिपरी, पोंभुर्णा, मूल, सावली और सिंदेवाही तालुकाओं में अनुसूचित जनजाति एवं आदिवासी कृषकों/बेरोजगार लाभार्थियों के साथ-साथ स्वयं सहायता समूहों के लिए आय सृजन एवं स्वरोजगार उन्मुख विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु इच्छुक जरूरतमंद एवं पात्र लाभार्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे।
उक्त योजना के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जुलाई, 2025 तक थी। हालाँकि, कुछ दूरस्थ क्षेत्रों में ऑनलाइन आवेदन करते समय तकनीकी कठिनाइयों के कारण, आदिवासी विकास विभाग के आयुक्त ने आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई, 2025 तक बढ़ा दी है।
इच्छुक आदिवासी नागरिक/लाभार्थी जो किसी भी कारण से ऑनलाइन आवेदन करने का अवसर चूक गए हैं, वे nbtribal.in पोर्टल पर विभिन्न योजनाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन करें, परियोजना अधिकारी विकास राहेलवार ने अपील की है।

