
चंद्रपुर, दिनांक 25: खेल एवं युवा सेवा निदेशालय, पुणे के निर्देशानुसार, खेल संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु हॉकी के जादूगर ध्यानचंद की जयंती के अवसर पर 29 अगस्त 2025 को राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाएगा। जिले के सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी शिक्षण संस्थानों, स्थानीय स्वशासन निकायों एवं खेल संगठनों द्वारा खेल दिवस मनाया जाना चाहिए। साथ ही, विद्यार्थियों के लिए रैलियाँ, साइकिल रैलियाँ, मैराथन प्रतियोगिताएँ, विभिन्न खेल प्रतियोगिताएँ, सेमिनार, चर्चाएँ एवं स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाने चाहिए। इसके अलावा, ‘हर गली, हर मैदान खेले सारा हिंदुस्तान’, ‘खेले भी खिले भी’ की अवधारणा को क्रियान्वित किया जाना चाहिए।
29 से 31 अगस्त तक जिले में एवं जिला क्रीड़ा परिसर चंद्रपुर में खिलाड़ियों की रैली, मैराथन प्रतियोगिताएँ, रविवार को साइकिल दौड़ एवं विभिन्न खेल गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। जिला खेल अधिकारी अविनाश पूंड ने जिले के खेल प्रेमियों से राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर जिला खेल परिसर में आयोजित विभिन्न खेल गतिविधियों तथा जिले के विभिन्न स्थानों पर आयोजित खेल गतिविधियों में स्वेच्छा से भाग लेने की अपील की है।

