मौसमः बरपा कहर, कोई जनहानि नहीं
दो मंजिला इमारत पर गिरी बिजली, नुकसान

राजुरा, (सं.) भारी बारिश के दौरान, सास्ती गांव निवासी सुरेश विश्वनाथ काले के दो मंजिला मकान पर बिजली गिरी. इससे मकान और घरेलू सामान को भारी नुकसान हुआ. गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई. यह घटना शनिवार (13 सितंबर) की रात 11 बजे से 12 बजे के बीच हुई. शनिवार रात राजुरा तहसील में बिजली कड़कने के साथ भारी बारिश हो रही थी. इसी दौरान मकान की स्लैब पर बिजली गिरने से मकान क्षतिग्रस्त हो गया. इससे घर में मौजूद बिजली के उपकरण, इन्वर्टर, टीवी, फ्रीजर, वाशिंग मशीन, तीन पंखे और घर की पूरी केबल जल गई. इससे लगभग दो लाख रुपये का नुकसान हुआ. सास्ती उपसरपंच सचिन कुडे ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया. तलाठी भाईसारे ने निरीक्षण कर पंचनामा बनाया
इस नुकसान के संबंध में सरकार को रिपोर्ट भेज दी गई है. सास्ती के नागरिक गणपत काले, राजू लांडे, सार्थक लांडे, सोनू शेंडे, सुनील धानोरकर, रितिक मोहितकर, अतुल काले, मंगेश निबराड ने सरकार से इस परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की है.

