
चंद्रपुर, दिनांक 2: राष्ट्रीय खाद्य तेल मिशन 2025-26 हेतु जिले को तेल निष्कर्षण इकाई (10 टन क्षमता), तिलहन प्रसंस्करण हेतु मशीनरी एवं उपकरण तथा तिलहन प्रसंस्करण इकाई (प्रमुख एवं लघु तिलहन) का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। इसके लिए परियोजना लागत का 33 प्रतिशत या अधिकतम 9 लाख 90 हजार रुपये, जो भी कम हो, अनुदान देय होगा।
तेल निष्कर्षण इकाइयाँ उन स्थानों पर स्थापित की जा सकती हैं जहाँ तिलहन फसलें उगाई जाती हैं, लेकिन कोई तेल निष्कर्षण इकाई नहीं है। केंद्र सरकार के निर्देशानुसार, उक्त अनुदान CIPHET, लुधियाना एवं अन्य ऐसे केंद्रीय संस्थानों द्वारा निरीक्षित उत्पादकवार तेल मिल के मिनी ऑयल मिल/ऑयल एक्सपेलर मॉडल के लिए देय होगा। यह मामला बैंक ऋण से संबंधित है और इस घटक के लिए इच्छुक आवेदक संगठन, कृषक उत्पादक संघ/कंपनी को केंद्र सरकार की ग्रामीण भंडारण योजना/नाबार्ड के दिशानिर्देशों के अनुसार बैंक में परियोजना प्रस्तुत करनी होगी। बैंक द्वारा ऋण स्वीकृत होने के बाद, आवेदक कंपनी उक्त मद के लाभ के लिए पात्र होगी।
जिला कृषि अधीक्षक अधिकारी ने अपील की है कि तालुका कृषि अधिकारी ऐसे आवेदकों के आवेदनों की पूर्व स्वीकृति के लिए 15 सितंबर 2025 तक जिला कृषि अधीक्षक अधिकारी, चंद्रपुर को आवेदन करें।

