
चंद्रपुर, दिनांक 18: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय में मुख्य जिला एवं सत्र न्यायाधीश समृद्धि भीष्म के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण और शांताराम पोटदुखे विधि महाविद्यालय के सहयोग से विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एस.एस. इंगले, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी पी.पी. कुलकर्णी, पुलिस उपनिरीक्षक (यातायात शाखा) कोमल सूर्यवंशी, विधि महाविद्यालय के प्राध्यापक पवन गुज्जर आदि ने विधि महाविद्यालय के विद्यार्थियों को विभिन्न कानूनों के बारे में मार्गदर्शन दिया। कार्यक्रम का संचालन एवं संचालन अधिवक्ता महेंद्र असरेत ने किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में विधि महाविद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित थे।

